IND vs AUS 2nd T20I: Matthew Wade cheeky Shot of Deepak Chahar in the 1st over | वनइंडिया हिंदी

2020-12-06 41

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा टी20 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। मैथ्यू वेड और डी आर्सी शॉर्ट क्रीज पर हैं। मैथ्यू वेड ने पहले ही ओवर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरु कर दी थी, पहले ही ओवर में वेड ने 3 चौके जड़े थे. चाहर की गेंद पर वेड ने एक कमाल का शॉर्ट लगाया जिसने सभी को हैरान कर दिया।

Matthew Wade goes after India bowlers early. Wade already decides to be cheeky. Walks across and scoops the ball for a four, the second of the over. Chahar loses his line there, some swing but he can’t control it. Bowls it wide outside off and the umpire has some exercise to do.

#INDvsAUS #2ndT20I #MatthewWade